बालों-के-लिए-अच्छा-तेल

बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है जो बालो लम्बा और घाना बनाये Best Hair Oil In India

हमारे बालो को स्वस्थ बनाने के लिए तेल बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कौन सा तेल अच्छा है जो बालो को चमक बनाये रखे जिससे बालो को किसी तरह का नुकसान न हो आज के इस पोस्ट में हम best hair oil in india बालो के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है इसके बारे में पढ़ेंगे की बालो को झड़ने से रोकने वाला और बालो मजबूत बनाने वाला भरोसेमंद तेल कौन सा है, हम उस तेल की भी बात करेंगे जो बचपन में हमारे बालो को स्वस्थ बनाने के लिए हमारी माँ हमारे बालो में लगाती थी। 

यदि आप अपने झड़ते बालो से परेशान है तो यहाँ आप झड़ते बालो को कैसे रोके उसके विषय में हमने अतिरित्क पोस्ट लिखा है आप उसे भी फॉलो कर सकते है।

झड़ते बालो को तेजी से लम्बे और घने करने का सबसे अच्छा शैम्पू

लेकिन आज के समय में बहुत सारे तेल आ गए है जो तरह तरह के है हमें उनमे से कौन सा तेल चुनना चाहिए ये सवाल अक्सर आपके मन में आता होगा , यदि आप अपने बालो से प्यार करते है तो उन्हें dandruff से बचाना, बालो को रूखे सूखे, उनकी चमक बनाये रखना तथा बालो को कमज़ोर होने से बचाना भी आपका लक्ष्य होना चाइये इसलिए hair care को आप ज्यादा से ज्यादा ध्यान दीजिये अन्यथा आपको उम्र बढ़ने के साथ साथ बालो की समस्या का ज्यादा सामना करना पढ़ सकता है। 

 

लम्बे और घने बाल हम सभी को पसंद आते है लेकिन उन्हें लम्बा घना बनाये रखने के लिए कितने तरह के उपाय करते है लेकिन उनका कोई फयदा नहीं होता इसी बालो की समस्या को लेकर हमने top 10 hair oil in india के बारे बताया है जो बालो की चमक के साथ साथ उन्हें मजबूत और घना बनाने में भी मदद करेगा, यह लेख को पूरा पढ़े जिससे आप अपने लिए सबसे अच्छा बालो के लिए तेल का चुनाव कर सके और अपने बालो मजबूत बनाये। 


बालो के लिए सबसे अच्छे तेल (hair oil ) की सूचि

ये सभी बालो के लिए हेयर आयल की सूचि उनकी इंटरनेट पर दी गयी रेटिंग जो ग्राहकों द्वारा दी गयी है जो बालो को dandruff, चमक , मजबूती, और घना बनाने के लिए अच्छी साबित हुई है। ये सभी हेयर आयल बालो की सभी समस्या से रहत दिलाने में आपकी बहुत हद तक मदद करेगा , आप भी इनमे से किसी भी तेल को इस्तेमाल में ला सकते है।

  • Mamaearth Onion Hair Oil
  • Indulekha Bringha Oil
  • WOW Skin Science Onion Hair Oil
  • Dabur Amla Hair Oil
  • Kesh King Ayurvedic Anti Hairfall Hair Oil
  • Navratna Ayurvedic cool hair oil
  • Parachute Advansed Onion Hair Oil
  • Biotique Bio Bhringraj Therapeutic Hair Oil
  • Sesa Ayurvedic Hair Oil
  • UrbanBotanics® Pure Sweet Almond Oil

बालो के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है (best hair oil for hair growth )

बालो के इस विषय में हम जानेंगे की सबसे अच्छा बालो के लिए तेल कौन सा है और साथ ही इन सभी तेलों के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे जिससे हम सही हेयर आयल का चुनाव कर सके। 


1 . Mama Earth Onion Hair Oil for Hair Growth

Mama earth के सभी आयुर्वेदिक बहुत अच्छे होते है और बहुत ही कम समय में इस ब्रांड ने भारतीयों का विश्वास जीत लिया है, हर्बल तत्वों से बना mama earth के हेयर आयल आपके लिए बहुत अच्छा साबित होगा। इस तेल में संयुक्त रूप से प्याज के बीज का तेल, रेडेंसिल, सूरजमुखी तेल, आंवला तेल, हिबिस्कस तेल, भृंगराज तेल और बादाम तेल की शक्ति मिलती है। इस तेल को नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपके बालो की ग्रोथ होना संभव है मेरी यह परशनल राय होगी क्योकि मैं बहुत टाइम से इस तेल को इस्तेमाल कर रहा हु अच्छा रिजल्ट है। 

कंपनी ठोस सबूतों के तहत कहती है हमारे सभी उत्पाद प्राकर्तिक रूप से तैयार किये जाते है पूरी तरह से सल्फेट्स, पैराबेंस, एसएलएस, खनिज तेल, पेट्रोलियम, रंजक और सिंथेटिक सुगंध से मुक्त हैं। इसका मतलब है कि यह हर्बल हेयर ऑयल आपके बालों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।

फायदे नुकसान
1. बाल मजबूत और चमकदार बनते है। 1. कीमत अन्य हेयर आयल से ज्यादा है।
2. सल्फेट्स, पैराबेन, एसएलएस, रंग और सिंथेटिक सुगंध से मुक्त। 2. खुशबू कुछ खास नहीं है।
3. स्कैल्प को पोषण मिलता है।
4. बाल झड़ने की समस्या को ख़तम करता है।
5. अलर्जी और जलन निर्माण के रसायन से छुटकारा दिलाता है।
6. बालो को घना और मजबूत बनाता है।
7. चर्मरोग परीक्षित और बालों के लिए एकदम सुरक्षित
8. बालों को घना, मोटा, परिपूर्णता, शक्ति और समग्र स्वास्थ्य पर असरदार

अमेज़न से ख़रीदे


2. Indulekha Bringha Oil [ बालों के लिए सबसे अच्छा तेल ]

यह कंपनी दावा करती है की यह हेयर आयल (इंदुलेखा भृंगा ऑयल) 100 % प्राकर्तिक जड़ी बूटियों से बना है, यदि आप लगातार 4 महीने इस तेल को इस्तेमाल में लेट है तो आपके बाल घने, मजबूत, और लम्बा बनाने में बहुत हद तक असरदारी होता है , सबसे अच्छा हेयर आयल के लिए आप Indulekha Bringha Oil के साथ जा सकते है आपको बहुत अच्छा परिणाम मिलेगा। 

इस तेल भृंगराज की साम्रगी से परिपूर्ण है इसे हम आयुर्वेद के “केशराज” के रूप में मान सकते है। साथ ही इसमें आवालां, श्वेतकूटज और वधाता के आयुर्वेदिक गुण पाए जाते है। डैंड्रफ और हेयर फॉल की समस्या पर हेयर आयल बहुत ही अच्छा है। 

यह हेयर आयल विटामिन c तथा प्रोटीन का मिश्रण है इसके इस्तेमाल से स्केल्प के रक्त प्रवाह को बढ़ावा मिलता है जिससे बालो की ग्रोथ अच्छे से हो पाती है। Easy to use selfie comb के कारण तेल सीधा बलों की जड़ों तक अच्छे से सम्मिलित होता है।

फायदे नुकसान
1. इस्तेमाल करने के लिए “सेल्फी कंघी ” साथ में मिलता है 1. डुप्लीकेट तेल देखकर ही ख़रीदे।
2. चिकित्सकीय रूप से सिद्ध है की चार महीने में नए बाल उगना शुरू होंगे 2. इस्तेमाल करने में थोड़ा टाइम लगता है।
3. बालो को सफ़ेद होने से रोकता है
4. 100% प्राकृतिक खुशबू और रंग शामिल
5. स्कैल्प को भीतर से पोषण देता है जिससे बालो को मजबूती मिलती है।
6. मेल और फीमेल दोनों इस्तेमाल कर सकते है।
7. बालो का झड़ना कम करके उन्हें मजबूत बनाना है।
8. Parabens, सल्फेट्स, सिलिकॉन्स, सिंथेटिक रंगों और सुगंध से फ्री है यह हेयर ऑयल

अमेज़न से ख़रीदे


3. WOW Skin Science Onion Hair Oil

यह हेयर आयल आपके बालो के लिए सबसे तेल साबित हो सकता है जो की पोषक तत्वों से भरपूर हेयर आयल है जो सुस्त बाल, बेजान, और कमजोर बालो को मजबूती प्रदान करता है जिससे बाल लम्बे और घने बनने में मदद मिलती है।

 

हेयर ऑयल बादाम का तेल, अरंडी का तेल, जोजोबा, जैतून और नारियल तेल का एक परिपूर्ण मिश्रण है जो 100% कोल्ड प्रेस्ड और प्रीमियम वनस्पति तेल के साथ तैयार किया गया है इसमें हमें किसी भी तरह के हानिकारक केमिकल नहीं मिलेंगे जो की हमारे बालो के लिए बहुत अच्छा है। 

 

यह सभी तरह के बाल के असरकारी हो चाहे आपके बाल घुंघराले, सीधे, बनावट वाले, घने, पतले, कलर ट्रीटेड हो सभी तरह के बालो पर आप बिना किसी परेशानी के कर सकते है। इसमें आपको विटामिन, प्रोटीन, मिनरल और एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण मिलते है जो बालो के झड़ने की प्रक्रिया को कम करके उन्हें बढ़ने में मदद करता है।

फायदे नुकसान
1. बालो को काला और हयड्रेटेड बनाये रखता है। 1. कीमत ज्यादा है अन्य हेयर आयल के मुकाबले
2. नॉन-स्टिकी, नॉन-ग्रीसी हेयर ऑयल
3. स्केल्प में बहुत जल्द अवशोषित करता है।
4. सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त है।
5. विटामिन, प्रोटीन, मिनरल्स तथा एंटी ऑक्सीडेंट सभी पोषक तत्व पाए जाते है।
6. बालों के झड़ने, दो-मुंहे, पतले, रूसी, रूखे होने जैसी समस्याओं पे असरदार
7. बाल घने, मजबूत, मुलायम, हो जाते है।

अमेज़न से ख़रीदे


4. Dabur Amla Hair Oil  [ बालों के लिए सबसे अच्छा तेल ]

डाबर अमला हेयर आयल के बारे में कौन नहीं जनता है ये पिछले 75 वर्षो से भारतीय महिला की पहली पसंद रहा है। शायद ही कोई ऐसा होगा जो इसकी खुशबू और खूबियों से वाक़िफ़ होगा, यह तेल हमारी दादी नानी के ज़माने से चलता आ रहा है जिसे हमारे बालो घने मजबूत बनाने में सहयोग करता है। 

 

इसमें आपको ओमेगा ३, विटामिन c, टैनिन तथा एमिनो एसिड जैसे पोषक तत्वों शामिल होते है जो हमारे बालो के लिए बहुत लाभकारी है जो मजबूत बनाने में मदद करता है, यह पोषक तत्व बालो को नेचुरल बनाने में भी मदद करता है। 

 

यह स्कैल्प को पोषक देकर बालो को जड़ो से मजबूत बनाता है जिसे बालो का झड़ना काम होकर उन्हें अच्छी ग्रोथ मिलती है जिससे बाल घने और चमकदार बनते है। डाबर आंवला हेयर ऑयल आज दुनिया का सबसे बड़ा हेयर ऑयल ब्रांड है, जिसके लगभग 35 मिलियन से भी अधिक उपभोक्ता हैं।

फायदे नुकसान
1. स्केल्प को नमी प्रदान करता है। 1. मिनरल ऑयल का उपयोग
2. डैंड्रफ कम करने में मदद करता है। 2. आर्टिफिशियल कलर और सुगंध
3. ओमेगा 3 की भरपूर मात्रा होती है।
4. बालो को घना और मजबूत बनाता है।
5. बाल स्वस्थ और चमकदार बनते है
6. बेस्ट हेयर ऑयल 35 मिलियन से अधिक उपभोक्ता
7. पिछले 25 वर्षो से भारतीयों की पहली पसंद

अमेज़न से ख़रीदे


5. Kesh King Ayurvedic Anti Hair fall Hair Oil

अगर आप अपने बालो के लिए अच्छे आयुर्वेदिक तेल की तलाश में है तो यह आयुर्वेदिक हेयर आयल आपके बालो के लिए अच्छा साबित होगा, केश किंग आयुर्वेदिक एंटी हेयरफॉल हेयर ऑयल बालों के झड़ने को कम करने और नए बालों के विकास को बढ़ावा देने में आपकी काफी मदद कर सकता है।

 

यह एक प्राकृतिक और हर्बल तेल है जिसमें भृंगराज जैसी 21 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का अर्क होता है, जो बालों के विकास और जड़ों तक रक्त संचार को बढ़ावा देता है। कंपनी का दावा है की यह एक बालों के लिए संपूर्ण समाधान है। बालों का झड़ना, डैंड्रफ, बालों का सफेद होना इन सब पर बहुत ही कारगर साबित होता है।

 

 इस तेल का उपयोग बहुत ही आसानी से कर सकते है इसमें आपको रुट कंघी भी है जो आपके बालो के रुट तक आयल जाता है, इसकी पैकजिंग पर भी खास ध्यान दिया गया है अन्य हेयर आयल की तुलना में 2X अधिक प्रभावी वाला है यह आयल आपकी पसंद का हिस्सा बनेगा। 

फायदे नुकसान
1. सभी तरह के बालो के उपयोगी है। 1. खुशबु अच्छी नहीं है।
2. भृंगराज जैसी 21 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से बना है। 2. बोतल लीकेज से सावधान।
3. बालो का झड़ना और डैंड्रफ को काम करता है। 3. थोड़ा कीमत ज्यादा है।
4. स्कैल्प तक रक्त संचार को बढ़ावा देता है।
5. नए बालो को उगने में मदद करता है।
अमेज़न से ख़रीदे

6 . Navratna Ayurvedic Cool Hair Oil

इस ब्रांड को कौन नहीं जानता है, “ठंडा ठंडा कूल कूल ” यह तेल बहुत ही लम्बे समय से हम भारतीयों का ठंडा तेल है जिससे हर कोई काम से थक हारकर इसे सर में चम्पी करके सो जाता था जिसके बाद सिरदर्द, थकन, तनाव, और नींद न आने जैसी कई साडी समस्याओ का समाधान ये एक ठंडा तेल ही था इसकी मालिश के बाद मन को शांति और सुखद मन को शांति मिलती थी।  

 

अगर हम इसमें इस्तेमाल किये जड़ी बूटियों की बात करे तो इसमें भृंगराज, ब्राह्मी, जप पुष्पा आंवला और लता कस्तूरी शामिल हैं जैसे जड़ी बूटियों का मिश्रण है जिसे बड़ी ही सावधानी से बनाया गया है। इसके इस्तेमाल करने से बालो को अच्छी ग्रोथ मिलती है जो बालो का रूखापन को भी दूर करने में काफी हद तक मदद करता  है। 

 

इस तेल को आप सर्दियों में कम से कम इस्तेमाल कीजिये वही गर्मियों के लिए यह तेल सबसे अच्छा है जिसे आप हफ्ते में दो या तीन दिन इस्तेमाल में लाये जिससे बालो को पूरी तरह पोषण भी मिल सके, इस तेल का इस्तेमाल आप खासतौर से गर्मियों में कीजिये और रात को सोने से 15 से 20 मिनट्स पहले अच्छे से मालिश कर लीजिये।

फायदे नुकसान
1. बदन दर्द , सर दर्द,थकान सबका एक ही इलाज है। 1. रोजाना इस्तेमाल न करे।
2. बालो को पूरी तरह से पोषण देता है। 2. जरुरत से ज्यादा चिपचिपा है।
3. मालिश के बाद निंफ बहुत अच्छी आती है। 3. सर्दियों में इस्तेमाल न करे।
4. हेड मसाज के लिए एक बेहतरीन हेयर ऑयल
5. सर दर्द जड़ से ख़तम करता है।
6. भृंगराज, ब्राह्मी, जप पुष्पा आंवला के गुण मौजूद।
7. स्कैल्प को ठंडक का अहसास मिलता है।
8. बालो का रूखापन दूर करता है।

अमेज़न से ख़रीदे


7. Parachute Advansed Onion Hair Oil

शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो इस हेयर आयल के बारे में न जनता हो और ये आयल भी लगभग सभी घर में आपको मिल जाएगा, यह ब्रांड भारत में बिकने वाला सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला हेयर आयल है, यह आपके बालो को लम्बा, घाना, और उनकी जड़ो को मजबूत बनाये रखता है। 

 

इस तेल में मौजूद प्याज में सल्फर, पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट की मौजूदगी के कारण यह बालों के विकास को बढ़ावा देता है और बालों का झड़ना कम करता है। नारियल एमसीटी, विटामिन और प्राकृतिक पॉलीफेनोल्स से भरपूर होता है और बालों को बेहतर पोषण प्रदान करता है और उन्हें घाना बनाने में मदद करता है।

 

यह हेयर आयल आपके बालो की जड़ो में 20 गुना गहराई तक अंदर जाता है, जिससे बालो को अच्छी तरह से पोषण मिल पाता है इसकी खुशबु भी बहुत अच्छी है, आपके बालो के लिए सबसे अच्छा तेल यही साबित होगा आप एक बार इस्तेमाल जरूर करे। 

फायदे नुकसान
1. पैराबेन, सल्फेट, सिलिकॉन और फॉर्मल्डेहाइड मुक्त 1. बहोत तेज़ सुगंध शायद किसीको पसंद न आये
2. डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा प्रमाणित हेयर ऑयल 2. डैंड्रफ को हटाने पर मदद नहीं मिलती
3. बाल लंबे, मजबूत और smooth होंगे 3. पैकेजिंग थोड़ी ठीक नहीं है
4. बालों के लिए सबसे बेस्ट तेल
5. बालों का झड़ना कम होकर अच्छी ग्रोथ होती है
6. नारियल तेल के गुणों से भरपूर
7. स्केल्प में 10 गुना गहराई तक प्रवेश

अमेज़न से ख़रीदे


8. Biotique Bio Bhringraj Therapeutic Hair Oil

इस ब्रांड के बारे में आप भली भाटी जानते ही होंगे हो जो त्वचा और बालो की देखभाल के लिए हर्बल उत्पादों में महारथ रखती है। इनके उद्पाद 100% प्राकृतिक और कार्बनिक अवयवी से बने होते है, साथ ही यह हानिकारक रसायन मुक्त होते है। 

 

अगर बात करे इनके इस बायोटिक बायो भृंगराज थेराप्यूटिक हेयर ऑयल की तो हमें इसमें भृंगराज, अमला, टेसू, मुलेठी, ब्राह्मी, Cow’s Milk, Goat Milk के गुण मिलते है। यह आपक बालों को पोषण देते है और बालों के झड़ने को कम करके उनके विकास में मदद करते है। साथ ही यह बालों के प्राकृतिक रंग को भी बनाये रखने में मदद करते है।

 

इस तेल को मालिश करने से बालो को पोषण के साथ साथ रक्त संचार में बहुत मदद मिलता है, जिससे आप तनाव से राहत पाते है आपको बस इस तेल से हल्के हाथों से मालिश करनी है और आधे घंटे के बाद बालों को सबसे अच्छे शैंपू से धो लेना है।

फायदे नुकसान
1. रुखे और क्षतिग्रस्त बालों के लिए रामबाण इलाज। 1. उपयोग के शुरुआती दिनों में बाल झड़ सकते हैं।
2. बालों की मजबूती, चमक, उछाल और कोमलता बनाने में मिलती है।
3. नियमित उपयोग से बालों के टूटने में कमी होती है।
4. इसकी खुसबू दिमाग को शांत कर तनाव से राहत दिलाता है।
5. बाल समय से पहले सफेद होने से बच जाते है।
6. 100% प्राकृतिक वनस्पति और कार्बनिक तत्वों से बना।
7. हानिकारक रसायनों जैसे पैराबेन और अल्कोहल से मुक्त।
8. यह पुरुष और महिला दोनों के लिए उपयोगी है।

अमेज़न से ख़रीदे


9. Sesa Ayurvedic Hair Oil [ बालों के लिए सबसे अच्छा तेल ]

सेसा आयुर्वेदिक हेयर ऑयल 100% शुद्ध और प्राकृतिक सामग्री से बनाया गया है। इसमें 18 जड़ी-बूटियां और 5 तेल हैं और यह अत्यधिक प्रभावी है क्योंकि यह बालों की जड़ों को पोषण देकर और संक्रमण को रोककर बालों के स्वास्थ्य बनाने में  करता है।

 

यह न केवल क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत करता है बल्कि उन्हें मुलायम, चिकना और चमकदार बनाता है। इस तेल में हमें रसोट, नीम के बीज, यष्टिमधु, गेहूं के बीज का तेल, तिल का तेल, नारियल का तेल, नील का तेल, नींबू का तेल, सुधा धतूरा, करण बीज और अधिकतम मात्रा में यानी 1.50% भृंगराज के गुण मिलते है।

 

तेल क्षीर पाक विधि से याने दूध में औषधीय जड़ी बूटियों को उबालने की एक तकनीक के साथ विकसित किया गया है। यह तेल आपके डैंड्रफ के लिए भी कारगर साबित होता है। इस तेल से सिर की मालिश करने से मानसिक शांति मिलती है और तनाव और सिरदर्द से राहत मिलती है।

फायदे नुकसान
1. स्केल्प और Follicles (रोम) को पूरी तरह पोषण मिलता है 1. सुगंध थोड़ी तीव्र है
2. तनाव और सिरदर्द से राहत का अहसास देता है।
3. डैंड्रफ को दूर करने में मदद करता है
4. बालों के झड़ने की समस्या कम हो सकती है।
5. हार्मफुल केमिकल और मिनिरल ऑयल से कोसो दूर मुक्त
6. 100% आयुर्वेदिक और 100% प्राकृतिक सामग्री से बना
7. बालों की उम्र बढ़ने में देरी, बाल जल्दी सफ़ेद नहीं होते।
अमेज़न से ख़रीदे


10 . UrbanBotanics® Sweet Almond Oil

बालो को देखभाल हो या त्वचा की देखभाल, यह आयुर्वेदिक तेल सदैव सबसे आगे रहा है, बादाम के तेल में मौजूद गुणों के कारन इसे पूरी तरह अच्छा तेल माना गया है, यह तेल हमेशा बालो के लिए आगे रहा है अर्बन बोटैनिक्स बादाम का तेल 100% शुद्ध कोल्डप्रेस्ड तेल है तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो इसे सुपर फायदेमंद बनाते है। इसका उपयोग त्वचा, बालों और हेल्थी नाखूनों के लिए किया जा सकता है।

 

इस अर्बन बोटैनिक्स प्योर कोल्ड प्रेस्ड स्वीट आलमंड ऑयल की सामग्री की बात करें तो इसमें मौजूद बादाम प्राकृतिक सौंदर्य उत्पादों में एक लोकप्रिय घटक हैं। यह त्वचा, बालों और स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है। ये हर्बल हेयर ऑयल पूरी तरह 100%  शुद्ध है , जो हानिकारक रसायन और हेक्सेन से पूरी तरह से मुक्त है।

 

सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त होने के अलावा, यह स्कैल्प की सूजन को कम करके दो मुहें बालों की समस्या को कम करता है। अगर आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या है तो यह तेल फायदेमंद साबित होगा, और बालों में चमक भी लाता है। यह आपके स्किन तथा बालों के लिए सबसे अच्छा तेल बन सकता है।

फायदे नुकसान
1. सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त 1. इस तेल के आपको मुझे फायदे ही नज़र आये है।
2. डैंड्रफ का इलाज करके बालों में चमक लाता है 2. थोड़ा समय लग सकता है।
3. स्किन की सभी तकलीफों पर भी असरदार
4. रक्त परिसंचरण में सुधार करता है
5. एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद
6. डार्क सर्कल्स पर भी लगा सकते हैं
7. त्वचा, बालों और स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है
अमेज़न से ख़रीदे


Tags: No tags

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *